Friday, May 8, 2020

राष्ट्रवादी पत्रकारों का दमन मुग़ल साम्राज्य की वापसी के संकेत : सन्तोष शर्मा

आगरा। विश्व सनातन संघ ने राष्ट्रवादी पत्रकार सुधीर चौधरी पर केरल पुलिस द्वारा गैर जमानती वॉरंट के तहत एफआईआर दर्ज किए जाने पर कड़ा आक्रोश व्यक्त किया है। संगठन के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष संतोष शर्मा ने जारी बयान में कहा है कि केरल पुलिस ने निर्भीक और निडर पत्रकार सुधीर चौधरी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर अपनी राष्ट्रविरोधी नीतियों का परिचय दिया है।
उन्होंने कहा कि बामपंथी विचारधारा से ओतप्रोत केरल पुलिस का रवैया उसकी राष्ट्रविरोधी नीतियों को स्पष्ट रूप से दर्शाता है। जो कि सीधे तौर पर मुगल साम्राज्य की वापसी के संकेत दे रहा है। जारी बयान में सन्तोष शर्मा ने कहा है कि राष्ट्रवादी चैनलों और हिंदुओं के पक्ष लेने वाले पत्रकारों से वामपंथी और कोंग्रेस इस क़दर डरे हुए है कि ऐसी नीच हरकत करने से भी गुरेज नहीं कर रहे है। उन्होंने कहा कि पहले महाराष्ट्र में अर्नव गौस्वामी के साथ अब केरल में सुधीर चौधरी के साथ। एक के बाद एक राष्ट्रवादी विचारधारा को नेस्तनाबूद करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पर हमला होना अत्यंत दुर्भाग्य पूर्ण है।  यह न केवल लोकतंत्र पर हमला है बल्कि भारतीय संस्कृति पर भी गहरी चोट है। उन्होंने देश विरोधी ताकतों को चेतावनी देते हुए कहा कि याद रखना देश द्रोहियों तुम जितना भी जुल्म करलो जब तक खून का एक कतरा भी हिन्दुओ के अंदर बचा रहेगा तब तक हिदुओं की रक्षा करने वाले पत्रकारों के साथ ये हिन्दू खड़ा रहेगा ।

No comments:

Post a Comment