Sunday, May 10, 2020

जैन मुनि पर एफआईआर संत समाज को अपमानित करने का षड्यंत्र : विश्व सनातन संघ

आगरा। विश्व सनातन संघ ने कोरोना जिहादियों के विरूद्ध आवाज उठाने वाले हिन्दू रत्न जैन मुनि सूर्यसागर जी महाराज पर गुजरात पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर को संत समाज एवं हिन्दू समाज को अपमानित करने की गहरी शाजिस करार दिया है। संगठ के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष संतोष शर्मा ने मामले को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए सरकार पर तंज़ कहते हुए कहा है कि मौलाना साद को बिरयानी खिलाने वाले संतो को जेल भेज रहे हैं। आखिर यह सब क्यो? उन्होंने कहा है कि हिन्दूओं के साथ कानून तुरन्त सतर्क और मुस्लिम समुदाय खुल कर धमकी देता आरहा है। और देश में मौत बांटने वाला मौलाना साद अभी तक आजाद घूम रहा है। उन्होंने कहा कि संतों का उत्पीड़न कब तक और क्यो? उन्होंने सरकार की नीतियों का विरोध करते हुए कहा है कि  देश विरोधी बयान देने बाली सोनिया गांधी और उनका परिवार अभी तक कानून से बाहर एसा क्यो? महाराट्र में दो संतों सहित तीन सनातनियों की हत्या पर सरकार की चुप्पी क्यों? उन्होंने कहा कि बंगाल में सरकार असमर्थता प्रकट करती है। और बीजेपी शासित राज्यों में भी सरकार हिन्दूओं के साथ अत्याचार पर कुछ नहीं बोलती यह क्या है? बाबा राम रहीम पर तुरन्त कार्यवाही आशा राम जी पर भी तुरन्त करवाई, पर मरकज पर सरकार ने कोई एक्शन नहीं लिया? उन्होंने कहा कि यह सब बातें कहीं ना कहीं हिंदुओं को सोचने पर मजबूर करतीं हैं। हिंदू समाज को सोचना चाहिए कि हिन्दूओं के साथ ऐसा किस लिये ? उन्होंने कहा कि इसके पीछे हिन्दूओं की आपसी फूट ही है जिसका फायदा सीधे तौर पर राजनीतिक पार्टियां उठा रहीं हैं।

No comments:

Post a Comment