विश्व सनातन संघ ने की मठों और मन्दिरों को खोलने की मांग
आगरा। विश्व सनातन संघ ने शराब के ठेके खोले जाने के बाद मठों और मन्दिरों के खोले जाने की मांग को शासन और प्रशासन के समक्ष प्रमुखता से उठाया है। संगठन के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष संतोष शर्मा ने एक प्रेस रिलीज के माध्यम से कहा है कि मैं शासन और प्रशासन से जानना चाहता हूं कि जब शराब के ठेके खुल सकते हैं तो मन्दिर क्यो नहीं? उन्होंने सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से आग्रह करते हुए कहा है कि हिन्दू समाज ने आपके प्रत्येक आदेशों का पूरी श्रद्धा और विश्वास के साथ निर्वाहन किया है। लिहाजा अब और हमारे सब्र का इम्तिहान न लिया जाए। हमें मंदिरों और मठों में पूजा अर्चना करने की इजाजत दे दी जाय। ताकि मंदिरों और मठों से संबंधित सेवादारों व पुजारियों का जीवन यापन सुचारू हो सके। उन्होंने कहा कि हिन्दू समाज कोरोना महामारी से निपटने के लिए सरकार द्वारा बनाए गए सभी नियमों और शर्तों का पालन करता रहा है। और पूजा अर्चना के दौरान भी करता रहेगा।
No comments:
Post a Comment