Wednesday, May 6, 2020

मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग की उत्तर प्रदेश कार्यकारिणी भंग : संतोष शर्मा

आगरा। मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग के चेयरमैन माननीय रविंद्र सिंह तोमर जी के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश प्रभारी संतोष शर्मा द्वारा विवादास्पद एवं निष्क्रिय पदाधिकारियों की छंटनी किये जाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश की संपूर्ण कार्यकारिणी को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया गया है। यह जानकारी आयोग के मीडिया प्रभारी पवन कश्यप ने आज जारी बयान में दी। जारी बयान में मीडिया प्रभारी पवन कश्यप ने बताया कि चेयरमैन महोदय के निर्देशों के तहत उत्तर प्रदेश प्रभारी संतोष शर्मा द्वारा लिया गया निर्णय स्वागत योग्य है। उन्होंने स्पष्टीकरण देते हुए बताया कि पिछले कुछ समय से आगरा सहित  कुछ अन्य जिलों के  पदाधिकारियों का आपसी विवाद और कुछ दिशाहीन महिला पदाधिकारियों द्वारा सोशल मीडिया पर अमर्यादित तथा  आपत्तिजनक तश्वीरे पोस्ट करने जैसी तमाम अनैतिक घटनाएं सामने आ रही थी। इसी के मद्देनजर शीर्ष नेतृत्व द्वारा लिया गया निर्णय संगठन के हित में उठाया गया बेहद सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा कि अगले कुछ समय के बाद भव्य कार्यक्रम के दौरान कार्यकारिणी का पुनर्गठन करते हुए कर्मठ, ईमानदार,  निष्ठावान और जुझारू पदाधिकारियों को ही नियुक्त पत्र प्रदान किए जाएंगे।

No comments:

Post a Comment