Tuesday, May 12, 2020

राजस्थान में नाबालिग से सामूहिक गैंगरेप को लेकर हिन्दूवादी संगठनों में भारी आक्रोश

आगरा। विश्व सनातन संघ ने राजस्थान के टोंक जिले की बहुचर्चित सामूहिक गैंगरेप की घटना को लेकर कडा आक्रोश व्यक्त करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है। साथ ही पीडि़ता और उसके परिजन को सरकारी नौकरी के अलावा पचास लाख रुपए मुआवजा देने की भी मांग की है। संगठन के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष संतोष शर्मा द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार गत 6 मई को टोंक के मालपुरा के बांछेड़ा गांव में एक 15 वर्षीय नाबालिग के साथ चार मुस्लिम समुदाय के दरिंदों ने सामूहिक  गैंगरेप किया। सन्तोष शर्मा ने घटना की निन्दा करते हुए गहलौत सरकार की नाकामी करार दिया है। साथ ही पुलिस और  चिकित्सा विभाग की भूमिका को भी संदेह के घेरे में बताया। संतोष शर्मा ने मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग करते हुए दोषी व्यक्तियों के खिलाफ जल्द से जल्द सख्त कार्यवाही करवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस घटना को लेकर देशभर के हिन्दू समाज में रोष व्याप्त है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि जिस प्रकार कोटपुतली के गैंगरेप के प्रकरण में सरकार ने पीडि़ता को सरकारी नौकरी तथा परिजनों को मुआवजा दिया। उसी प्रकार इस मामले में भी परिवार की सहायता की जाए। उन्होंने कहा कि यदि दोषियों के खिलाफ जल्द सख्त कार्यवाही नहीं हुई तो विश्व सनातन संघ देश भर में आंदोलन के लिए बाध्य होगा।

No comments:

Post a Comment