हिंदू पर्सनल लॉ बोर्ड का गठन करे केंद्र सरकार : विश्व सनातन संघ
आगरा। विश्व सनातन संघ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की अगुवाई वाली भाजपा सरकार से हिन्दू पर्सनल ला बोर्ड की मांग की है। संगठन के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष संतोष शर्मा ने एक पत्रकार वार्ता के दौरान माननीय प्रधानमंत्री जी से आग्रह करते हुए कहा है कि हिन्दू समाज के हितों की रक्षा के लिए हिन्दू पर्सनल ला बोर्ड का गठन किया जाय। उन्होंने मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड को आधार बनाते हुए कहा कि धर्मनिरपेक्ष देश में यदि मुस्लिम समुदाय को पर्सनल ला बोर्ड दिया जा सकता है तो हिन्दू समाज को क्यों नहीं? और यदि मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बन सकता है तो हिन्दू पर्सनल ला बोर्ड क्यो नही? उन्होंने कहा कि हिन्दू समाज को विस्तृति, समृद्ध संस्कृति के मूल स्वरूप के लिए आज अत्यंत आवश्यक है कि हिन्दुओं की इस विरासत को पुष्पित और पल्लवित करने के लिए हिन्दू पर्सनल लॉ बोर्ड की व्यवस्था की जाए। वहीं इस मामले को लेकर संगठन के प्रदेश कानूनी सलाहकार एडवोकेट बी.पी.सिहं चौहान ने कहा है कि मुस्लिम परस्त कांग्रेस सरकार ने हिन्दुओं के खिलाफ साजिश के तहत मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड का गठन किया जबकि भारतीय संविधान पंथ निरपेक्ष होने के कारण किसी जाति धर्म को इस तरह के कानून का अधिकार नहीं देता। उन्होंने कहा कि ये कांग्रेस की ही साजिश थी जो मुस्लिमों के लिए अल्प संख्यक आयोग बनाया, और हिन्दुओं को आपस में बांटने के लिए आरक्षण का प्राविधान किया गया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की दमनकारी और हिन्दू विरोधी नीतियों के कारण हिन्दू समाज को स्वतंत्रता के बाद भी प्रताड़ित किया जाता रहा है। और आज भी जिन राज्यों में कांग्रेस तथा वामपंथी विचारधारा की पार्टियां सत्तासीन है वहां हिन्दू समाज की दुर्दशा किसी से छिपी नहीं है।
No comments:
Post a Comment