Sunday, May 24, 2020

महाराष्ट्र में लगातार हो रही संतों की हत्या उद्धव सरकार की विफलता का परिणाम : भाजपा समर्थक मोर्चा

नई दिल्ली।  महाराष्ट्र के नांदेड़ जनपद के नागठाना में लिंगायत समाज के मठाधिपति साधु शिवाचार्य और उनके सेवादार की गला रेतकर हत्या किए जाने पर भाजपा समर्थक मोर्चा ने कड़ी निन्दा की है। मोर्चा के कार्यकरी राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र सिंह तोमर ने कहा है कि उद्धव ठाकरे के शासन में साधु सन्यासी सुरक्षित नहीं रहे। उन्होंने कहा है कि नांदेड़ की ताजा घटना 16 अप्रैल को पालघर में दो संतों सहित तीन सनातनियों की हत्या में राज्य सरकार द्वारा हत्यारों पर कठोर कार्रवाई न करने का परिणाम है। उन्होंने कहा है कि उद्धव सरकार में बेखौफ अपराधी साघू संतों को निशाना बना रहे हैं। और महाराष्ट्र सरकार मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति के चलते मूकदर्शक बनी हुई है। उन्होंने उद्धव सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है कि देश का साधु सन्यासी अब चुप नहीं बैठेगा। और अपने तरीके से प्रतिकार कर उद्धव सरकार के पतन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। वहीं मोर्चा के कार्यकरी प्रदेश अध्यक्ष संतोष शर्मा ने कहा है कि ऐतिहासिक वीरों की भूमि महाराष्ट्र में एकाएक साधु संतों पर  अत्याचार की घटनाओं में वृद्धि होना बेहद चिंताजनक है। उन्होंने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए त्यागपत्र देने की मांग की है । उन्होंने कहा है कि पालघर में दो साधुओं की हत्या पर भाजपा द्वारा की गई सी बी आई जांच की मांग पर उद्धव सरकार द्वारा संज्ञान लिया गया होता तो नांदेड़ में संतों की हत्या की पुनरावृत्ति न हुई होती। उन्होंने पालघर सहित दोनों  हत्याओं की तत्काल सी बी आई जांच शुरू करने की मांग की है।

No comments:

Post a Comment