Tuesday, May 19, 2020

विश्व सनातन संघ द्वारा नाथूराम गोडसे को श्रद्धांजलि अर्पित की गई कहा गौडसे हमारे आदर्श : सन्तोष शर्मा

आगरा। विश्व सनातन संघ द्वारा 19 मई 2020 को प्रदेश कार्यलय मऊ रोड खंदारी आगरा पर आज़ाद भारत के प्रथम क्रांतिकारी अमर वीर हुतात्मा, पण्डित नाथूराम गोडसे की जन्म जयंती के पावन अवसर पर महान आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष संतोष शर्मा ने सहायता के रूप में असहाय और गरीबों को आटा, दाल, चावल आदि खाद्य्य सामिग्री का वितरण कर महात्मा नाथूराम गोडसे के जीवन परिचय से अवगत कराया।  उन्होंने अपने संवोधन में महान राष्ट्रवादी नाथूराम गोडसे की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राष्ट्रवाद की भावना से ओत-प्रोत गौडसे बड़े आदमी नहीं थे। बो एक मामूली व्यक्ति थे। और उन पर बड़ा बनने की सनक भी सवार नहीं थी। उनमें अगर कोई सनक थी तो वो राष्ट्रवाद की थी। वे पागलों की तरह पाकिस्तान से आए एक- एक शरणार्थी के लिए दो रोटी और कम्वल जुटाते फिरते थे। आर्थिक तंगी इस कदर हावी थी कि वे घर के बर्तन और भाभी के गहने बेच कर अखवार चलाया करते थे। और अखवार में देश के दुर्भाग्यपूर्ण  विभाजन और हिन्दुओं की दुर्दशा का दर्द लिखा करते थे। सन्तोष शर्मा ने कहा कि हमारी श्रद्धा का पात्र तो यह नाथूराम गोडसे ही हैं। और यही हमारे आदर्श है। उन्होंने कहा कि हमें खेद है कि प्रत्येक वर्ष की भांति होने वाले भव्य आयोजन को इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते रद्द करना पड़ रहा है। इस वर्ष सिर्फ जयंती समारोह की परंपरा को जीवित रखने के उद्देश्य से दो प्रचंड वाल विद्वानों के माध्यम से मंत्त उच्चारण के साथ सोशल डिस्टेन्शिग का पालन करते हुए महान आत्मा को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए हैं।

No comments:

Post a Comment